देहरादून- शासन ने इन दो अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
पीसीएस अधिकारी आशीष और सचिवालय सेवा के ओंकार सिंह को अतिरिक्त पदभार दिए गए हैं।

इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार आशीष भटगाई, PCS को निदेशक, मण्डी परिषद, रूद्रपुर से हटाते हुए निधि यादव, पी०सी०एस० की अवकाश अवधि तक निदेशक, समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जबकि ओमकार सिंह, सचिवालय सेवा को अपर सचिव, गोपन तथा पंचायती राज से हटाते हुए मायावती ढकरियाल, सचिवालय सेवा की अवकाश अवधि तक अपर सचिव, ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इन अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग/पदभार के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है, कि तत्काल अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर उसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें