देहरादून- सीएम धामी के हाथ में फ्रैक्चर , चढ़ाया गया प्लास्टर ,मैच के दौरान लगी थी चोट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। दून मेडिकल कॉलेज में चल रहे निमार्ण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री के हाथ का एक्सरे कराने के बाद उनके हाथ पर प्लास्टर बांधा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ पर मंगलवार को मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान चोट लग गई थी।


बता दें कि मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री 11 और भारतीय जनता युवा मोर्चा इलेवन के बीच मैच हुआ था जिस पर मुख्यमंत्री ने नाबाद 14 रन बनाए थे लेकिन 1 रन बनाते हुए मुख्यमंत्री गिर गए थे और उनकी उंगली पर चोट लगी थी जिससे शाम तक उनकी उंगली के साथ-साथ हाथ भी सूज गया।
जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दून अस्पताल पहुंचे जहां पर उनके हाथ पर प्लास्टर लगा दिया गया बताया जा रहा है उनकी एक उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर से थोड़ा ज्यादा फ्रैक्चर हुआ है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें