Dehradun: पेट्रोल भरे टैंकर में लगी आग , पुलिस की मुस्तैदी से ऐसे बड़ा हादसा टला Video
14 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था टैंकर में , पुलिस -फायर बिग्रेड ने बामुश्किल पाया आग पर काबू
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में सड़क पर पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई, गनीमत रही पुलिस -फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते आग पर काबू कर लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार प्रेमनगर में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी गेट के नजदीक 14000 लीटर से भरे पेट्रोल के टैंकर के कैबिन में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घटना शुक्रवार शाम करीब तीन बजे की है। एक पेट्रोल टैंकर प्रेमनगर से झाझरा की तरफ जा रहा था। इसी बीच टैंकर के केबिन से धुआं निकलना शुरू हो गया। यह देखकर टैंकर चालक केबिन से कूद गया और आग बुझाने वाले छोटे यंत्र से फोम का छिड़काव करने लगा। लेकिन, आग ने केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।
कुछ देर बाद वहां पर फायर स्टेशन देहरादून और ओएनजीसी फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया।
। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ आवाजाही ठप हो गयी। गनीमत रही पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें