देहरादून -बिना अनुमति के रोड कटिंग करने पर बड़ा एक्शन
बिना अनुमति के रोड कटिंग करने पर एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलायंस जिओ पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज।
देहरादून। शहीद मेजर सूर्यप्रताप सिंह (कैनाल रोड़) मोटर मार्ग में बिना अनुमति के पट्री में रोड कटिंग की गई है। जिस एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ के विरूद्ध सहायक अभियन्ता सप्तम, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, देहरादून द्वारा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचाए जाने पर थाना राजपुर रोड में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम के स्पष्ट निर्देश हैं कि विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु सड़क खोदने से पूर्व समिति की अनुमति लिया जाना आवश्यक है।
लाइन इंस्पेक्टर और क्षेत्रीय लाइनमैन रिपोर्टिंग अधिकारी नामित
देहरादून दिनांक 10 अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रीटलाईट मरम्मत कार्यों वार्डवार रवाना की गई 35 टीमों के कार्यों की मॉनिटिरिंग एवं डिमांड के सत्यापन के लिए मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा नगर निगम 02 लाईट इन्सपैक्टर एवं एक क्षेत्रीय लाईनमैन को रिर्पोटिंग अधिकारी नामित किया गया है, जो अपनी आख्या नोडल अधिकारी, श्रीमती रचना पायल, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम देहरादून के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर मुख्य नगर आयुक्त के समक्ष अवालोकनार्थ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त टीमें प्रतिदिन कन्ट्रोलरूम एवं अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली पथ प्रकाश संबंधी शिकायतों का चार्ट प्रतिदिन रिपोर्टिंग अधिकरी से प्राप्त कर सांय 05 बजे तक प्रतिदिन शिकायतों के निस्तारण, बैकलॉक संबंधी आख्या एवं लाईट आदि सामग्री की मांग तैयार कर अपने रिपोटिंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्टिंग ऑफिसर प्राप्त मांग के अनुरूप समस्त आवश्यक संसाधन अपनी-अपनी टीम को यथा समय उपलब्ध कराते हुए आवंटित वार्डों में भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। तद्क्रम में सभी रिपोर्टिंग ऑफिसर अपनी आख्या नोडल अधिकारी, श्रीमती रचना पायल, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम देहरादून के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर मुख्य नगर आयुक्त के अवालोकनार्थ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें