देहरादून- कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी ,जिलेवार पढ़िए ताजा आंकड़े

देहरादून (corona update): उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए हैं वहीं शनिवार को 288 मामले सामने आए थे। वही राहत की बात है कि राज्य में आज किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई।
राज्य में आज कोरोना के 224 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1645 पहुंच गई है।
रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 224 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 132 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 15.57% पर पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 173 ,हरिद्वार से 08, नैनीताल जिले में 06, उधमसिंह नगर से 04, पौडी से 04 ‘ टिहरी से 03 , चंपावत से 02 , पिथौरागढ़ से 01 , अल्मोड़ा 04, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 18 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 97852 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 92441 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3476 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 290 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.47 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें–
देश में पिछले 24 घंटे में आए 19673 नए मामले , 45 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के 19,673 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,19,811 हो गई हैं वहीं इस दौरान 45 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया अब तक भारत में कुल 5,26,357 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें