देहरादून- कोरोना हो रहा बेलगाम ,रहें सावधान , पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
- Uttarakhand Corona Health Bulletin–
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है , राज्य के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 630 नये मामले सामने आए है। वहीं राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं चिंताजनक है कि राज्य में आज तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई।
राज्य में आज कोरोना के कुल 630 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 347098 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 128 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3311756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 630 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 268 ,हरिद्वार से118 , नैनीताल जिले से 85, उधमसिंह नगर से 35 , पौडी से 72, टिहरी से 04, चंपावत से 08, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 347098 मरीजों में से 331756 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6494 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7423 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1425 है। इधर रिकवरी रेट 95.0 प्रतिशत पहुंच गया है।

- इसे भी पढ़ें—
देश में पिछले 24 घंटे में आए 90928 नये मामले , 325 लोगों की गई जान
दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक तरीके से बढ़ती जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 90,928 नए मामले सामने आए हैं, 325 लोगों की जान गई है जबकि 19,206 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 351,09,286 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 482,876 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 343,41,009 मरीज ठीक हो चुके हैं।
- देश में ओमीक्रोन का आंकड़ा पहुंचा-2628
देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी 2628 पहुंच गई है।
- इसे भी पढ़ें—-
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें