देहरादून- कोरोना बुलेटिन जारी , देखें जिलेवार आज के ताजा आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं।
आज रविवार को राज्य के 08 जिलों में 82 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि शनिवार को 94 नए मामले सामने आए थे।
वहीं राहत की बात है कि आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 294 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कुल 224 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 82 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें देहरादून जिले में 51, नैनीताल में 10, हरिद्वार में 04, टिहरी में 4, चमोली में 4, अल्मोड़ा में 1 तथा बागेश्वर में एक ,पौड़ी में 5, चंपावत में 3, उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर जिले में 01 नया मरीज मिला। वह राहत की बात है कि आज 78 मरीज स्वस्थ हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें