देहरादून (कोरोना बुलेटिन)- राज्य में आज नए मामलों में बढ़ोतरी , पढ़िए ताजा आंकड़े
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज भारी उछाल सामने आया है। नैनीताल और हरिद्वार जनपद में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी सामने आई।

राज्य में आज कोरोना के कुल 53 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344303 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330557 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 53 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 08 ,हरिद्वार से 14, नैनीताल जिले से 29, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 01, टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 01 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344303 मरीजों में से 330557 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7408 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 183 है। इधर रिकवरी रेट 96.0 1प्रतिशत पहुंच गया है।

- इसे भी पढ़ें—
- रामनगर में फूटा कोरोना बम
रामनगर -क्षेत्र में पिछले दो दिनों में 28 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को 5 लोग पॉजिटिव थे वही बुधवार को 23 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। रामनगर में एक बार फिर कोरोना ने तेजी के साथ दस्तक दी है। अगर पिछले 2 दिनों की बात करें तो 2 दिनों में 28 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस विषय में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें तीन आईआरबी बैलपड़ाव के जवान थे, वही एक एलआईयू पुलिस के व्यक्ति थे और एक स्कूल का छात्र था। जिसकी rt-pcr रिपोर्ट पॉजिटिव थी। वहीं आज वही आज हमारी टीम द्वारा आईआरबी के पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी जिसमें 23 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमें 22 पुलिसकर्मी आईआरबी बैलपड़ाव के हैं व एक नैनीताल कोतवाली का है। सभी पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मी वेक्सीन की डबल डोज ले चुके हैं।
वहीं नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्र की जनता को सावधान रहने के लिए एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है, साथ ही मास्क पहनने को लेकर भी अब अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें