देहरादून – सीएम धामी का सख्त एक्शन , इन तीन बड़े अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में वनाग्नि की घटना को सरकार ने लिया गंभीरता से
देहरादून। अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में वनाग्नि की घटना को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के तीन बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त फैसला लेते हुए सीसीएफ कुमाऊं को मुख्यालय अटैच, कंजरवेटर नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड कर दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले जहां वायु सेवा से संपर्क कर बिनसर के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए संपर्क किया वहीं तत्काल घायलों के बेहतर इलाज के लिए हेली एंबुलेंस की व्यवस्था कर एम्स में बातचीत कर उनके इलाज का प्रबंध कराया और इसके बाद लापरवाह अफसर पर कार्रवाई की।
सीएम धामी ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीसीएफ कुमाउं को अटैच जबकि वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त व डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के आदेश कर दिए है।
्
सीएम ने कहा कि ये सीधे चेतावनी है, पहले भी अधिकारियों को धरातल पर जाकर हालात का जायजा लेने के निेर्दश दिए गए है। कोई लापरवाही न बरते। ये सख्त कार्रवाई भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लापरवाही के लिए एक नजीर भी बनेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें