देहरादून:सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक परम्पराओं से जुड़े इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि बहनों की सहभागिता के बिना राज्य के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। राज्य सरकार प्रदेश की माताओं और बहनों की भलाई के लिये पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन माताओं-बहनों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के अंदर नि:शुल्क यात्रा करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से कोरोना के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां बरतते हुए रक्षाबंधन त्यौहार मनाने की अपील की है।
महिला मोर्चा ने सीएम के लिए भेजी एक लाख राखी
राखी के त्यौहार को बीजेपी कुछ अलग तरह से मनाने जा रही है जी हाँ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के निर्देशानुसार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 11000 से ऊपर बूथो से मुख्यमंत्री धामी के लिए एक लाख से ऊपर की संख्या में राखी भेजी गई है ।
बीजेपी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए बहुत अधिक विकास कार्य लगातार हो रहे हैं उनकी उन्नति और प्रगति के लिए लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं दे रही है अतः प्रदेश की सभी बहने अपने युवा मुख्यमंत्री को राखी के रूप में अपना आशीर्वाद देने के लिए रक्षाबंधन का पर्व अपने भाई पुष्कर सिंह धामी के साथ मनाएंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें