देहरादून: सीएम धामी सरकार कैबिनेट की बैठक आज , इन अहम प्रस्तावों के पारित होने के आसार

Dehradun। Big News Uttarakhand, Dhami Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार शाम 6:00 बजे सचिवालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है। इस बैठक में राज्य की महिला नीति, कृषि योजनाएँ, स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति और वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी सहित कई प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है।
मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक में कृषि से संबंधित योजनाओं को लेकर कई फैसले हो सकते हैं। इसमें ड्रैगन फ्रूट खेती की नीति, कीवी, मोटे अनाज को बढ़ावा देने की नीति शामिल है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर जिले में ग्राम पंचायत सिरौली कलां को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है। स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति भी कैबिनेट में रखी जा सकती है। वहीं, वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी और होम स्टे सेवायोजन को विकसित करने का भी प्रस्ताव आ सकता है।
वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें