देहरादून – सीएम धामी ने 153 चयनित अभ्यर्थियों को किए नियुक्ति पत्र प्रदान ,कही यह बात
Dehradun News: मुख्य सेवक सदन देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों में चयनित 153 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम धामी ने कार्यक्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और शहरी विकास विभाग के अधिशासी अधिकारी कर एंव राजस्व निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शहरी विकास विभाग के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है ,आज 63 अधिशासी अधिकारी और 22 कर एवं राजस्व निरीक्षक, शहरी विकास विभाग का हिस्सा बन गए हैं। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में 68 असिस्टेंस प्रोफेसर नियुक्ति हो गये हैं जिनको नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आहवान करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी युवाशक्ति की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें