देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर..
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
आपको बता दें की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है इसके तहत जहां पहली कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मुहर लगा दी है
तो वही विपक्षी दलों के नेताओं से भी भी मिलने की कवायद में जुट गए हैं। दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर पहुंच गए।

गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार सीएम का पद संभालने और शपथ ग्रहण के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात करने पहुंचे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां , हरदा और सीएम धामी की इस मुलाकात को शिष्टचार भेंट का नाम दे रहे हैं सोशल मीडिया में तमाम सियासी कयास लगाए जा रहे हैं । इसके लिए सीएम की जमकर तारीफ भी हो रही है।
सीएम धामी और हरीश रावत की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। सोशल मीडिया पर तेजी से दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें