देहरादून: मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर किया शोक व्यक्त

Dehradun News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की और इस कठिन घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी स्वाति पंवार का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया था।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे स्वाति पंवार सेकेंड फ्लोर से नीचे गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी रही। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
35 वर्षीय स्वाति अपने पीछे 12 व ढाई साल की दो बेटियों को छोड़ गई।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें