Dehradun: शक्ति नहर में समाई कार , एक को सुरक्षित बचाया दूसरे की तलाश जारी- Video
- SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकास नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कार शक्ति नहर में समा गई। कार में 2 लोग सवार थे सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दूसरा व्यक्ति लापता है जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनाँक 05 नवंबर 2022 कोतवाली विकासनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भीमावाला के करीब एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गयी है।
उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के हमराह रेस्क्यू टीम मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और अग्निशमन टीम द्वारा कार को नहर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कार सवार दो युवकों में से एक युवक जसविंदर सैनी को बाहर निकालने के बाद दूसरे युवक राशिद को निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों युवक हरियाणा के यमुना नगर निवासी थे व नाव घाट स्थित निर्माणाधीन यमुना पुल खारा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें