देहरादून – (बड़ी खबर) इस चर्चित IFS अफसर के घर ईडी की रेड, मंगाई गई नोट गिनने वाली मशीन Video

Dehradun News: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनके कार्यकाल में तैनात रहे वन अधिकारियों के ठिकानों पर बुधवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापे मारे।
जिन अफसरों के घरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हो रही है, उनमें प्रदेश के चर्चित आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक भी शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापे में बड़े पैमाने पर रकम मिली है। बताया जा रहा है कि बरामद नगदी करोड़ों में है, और इसकी गिनती के लिए ईडी ने नोट गिनने की मशीनें मंगवाई हैं। ईडी सुशांत पटनायक के कैनाल रोड स्थित घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी अधिकारियों ने आईएफएस अधिकारी के घर पर दस्तावेज भी खंगाले हैं, सुशांत पटनायक से पूछताछ भी हुई है।
ईडी की टीम पिछले करीब 8 घंटे से लगातार सुशांत पटनायक के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। खबर है कि टीम को सुशांत पटनायक के कैनाल रोड स्थित घर से भारी मात्रा में कैश भी मिला है। टीम जहां एक तरफ कई घंटे से जांच कर रही है तो दूसरी तरफ कैश बरामद होने के बाद कैश गिनने की मशीन को भी सुशांत पटनायक के घर पर लाया गया है। कैश गिनने वाली मशीन को मंगवाने के बाद यह तय हो गया है कि सुशांत पटनायक के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। ईडी की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है। इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ा मामला भी है।
लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप
बता दें कि आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) के नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम प्रोजेक्ट (एनसीएपी) के अंतर्गत कार्यरत महिला ने बोर्ड के सदस्य सचिव व आईएफएस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया थे। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें