देहरादून – (बड़ी खबर) धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर
Dehradun News: उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जनहित में तमाम महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
मुख्य सचिव एसएस संधु कर रहे कैबिनेट ब्रीफ़िंग
परिवहन विभाग में मृतक आश्रितों को नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ़,परिवहन निगम मे मृत आश्रितो के 95 पद फ्रीज किए गए थे उन्हें खोल दिया गया है।
पैट्रोल पंप बनाने के नियम में किया गया संशोधन,आवास विभाग से बड़ी खबर पेट्रोल पम्प की दूरी नाले से दूरी 5 मीटर कर दी गई है।
यूसीसी के आदेशों को लेकर भी कैबिनेट में हुई चर्चा
कर्मचारियों के बीमा योजना में 100 रुपये से बड़ा कर 350 किया गया,कर्मचारी बीमा और बचत योजना मे कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया।
मृतक आश्रितों को समूह ग के पदो पर नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ़,समूह ग के पदों को लेकर बड़ा फैसला मृतक आश्रितो को भर्ती करने मेअब नहीं होगी कोई रुकावट।
ग़रीबी रेखा वाले परिवारों को आयोडीन नमक उपलब्ध कराएगी सरकार
पशुपालन विभाग में भारत सरकार की योजना के तहत मिली 60 वाहनों के अब सभी ब्लॉक में राज्य सरकार करेगी वैन को व्यवस्था,पशुपालन विभाग से मोबाईल वैन सभी ब्लॉक मे देने को लेकर फैसला सरकार खुद के बजट से लेगी वैन,यूजर चार्ज अब पशु चिकित्सालय मे 75 प्रतिशत चिकित्सालय रख सकेगा 25% ट्रेजरी में जमा कराएगा।
बॉण्डेड डॉक्टरों को दो साल की पूरी सेवा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत होगी,मेडिकल कालेजों मे डॉक्टरों के बांड को लेकर बड़ा फैसला अब 2 साल सीनियर रेजिडेंट के रूप मे रहेंगे।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में भर्ती के लिए नियमावली स्वीकृत
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत 2 प्रेग्नेंसी पर महालक्ष्मी किट स्वीकृत पहले केवल बालिकाओं के लिए दी जाती थी किट
गृह विभाग में रेवेनुए पुलिस का एरिया रेगुलर पुलिस के नीचे लाने के निर्णय में 327 नये पदों को स्वीकृति दी गयी है
upsc और आर्म्ड फोर्स् में pre एग्जाम क्लियर करने पर 50 हज़ार क़ी जगह 1 लाख क़ी धनराशि स्वीकृत
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के तहत रेलवे स्टेशन के 400 मीटर का मास्टरप्लेन बनाया जायेगा,. 1 साल तक रोका जायेगा निर्माण कार्य , बेहतर टाउनशिप बनाने क़ी ओर सरकार का कदम। Dhami Cabinet Meeting Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें