देहरादून- (बड़ी खबर) परिवहन विभाग में अधिकारियों के बंपर तबादले , देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर , शासन ने परिवहन विभाग के सात अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया है जिनमें दो अधिकारियों के प्रमोशन किए गए है।
शासन ने अधिकारियों के प्रमोशन व तबादले किए हैं। जिनमें दो अधिकारियों को प्रमोशन के उपरांत नवीन तैनाती दी गई है वहीं पांच अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
वर्तमान समय में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के पद पर तैनात राजीव मेहरा को उप परिवहन आयुक्त परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून भेजा गया है जबकि द्वारिका प्रसाद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अल्मोड़ा बनाया गया है इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्गत कई स्थानांतरण किए गए हैं वर्तमान में दिनेश चंद्र पठोई को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पौड़ी बनाया गया है जबकि सुनील कुमार शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया है इसके अलावा शैलेश तिवारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्मोड़ा को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून के पद पर भेजा गया है वहीं अल्मोड़ा में तैनात गुरदेव सिंह को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्मोड़ा बनाया गया है इसके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पिथौरागढ़ नवीन कुमार सिंह को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून के पद पर भेजा गया है जिनकी तैनाती कर दी गई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें