हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेल भूमि अतिक्रमण पर फैसला कल ,फ्लैग मार्च से पुलिस ने दिया शांति व सुरक्षा का पैगाम
SSP NAINITAL के निर्देश पर बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर नैनीताल पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस की महत्वपूर्ण कवायद
हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 02 दिसंबर की तिथि नियत है, निर्णय के उपरांत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा अधीनस्थों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में आज एसपी क्राईम नैनीताल डॉ0 जगदीश चन्द्रा द्वारा पुलिस बल को भलि भांति ब्रीफ कर रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाईन नं0 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाईन नं0 16, बिलाली मस्जिद, लाईन नं0 08 से चोरगलिया रोड से होते हुए थाना बनभूलपुरा तक अत्याधुनिक अस्लाहों, हेलमेट डंडे तथा बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होकर शांति एवं सुरक्षा का पैगाम देने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, प्रभारी थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस की क्षेत्रवासियो से अपील है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आता है उसे स्वीकार करें, तथा अग्रिम कार्यवाही में शासन प्रशासन का सहयोग करें। शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह न फैलाएं, किसी भी तरह की गलत बयानबाजी तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास न करें।

जिले के प्रत्येक बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश में आज जनपद के सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महत्वपूर्ण बैरियरों पर कड़ी चेकिंग जारी रही। बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, गडप्पू बैरियर (कालाढूंगी), बारापत्थर बैरियर, भीमताल, खैरना बैरियर, सुभाष नगर बैरियर आदि सभी लोकेशनों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी की जा रही है।
प्रत्येक सेक्टर में सीनियर अफ़सर स्वयं मौजूद रहे। दरोगा स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मैदान में सक्रिय देखी गई। वाहन—व्यक्ति—सामान का सत्यापन जारी जारी रहा। पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर व आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस रहे। हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश हैं। अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण एवं सत्यापन पर विशेष फोकस रहा।
सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई। भीड़भाड़, चौराहों और एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती मजबूत रही। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि
शांति व सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग में सहयोग दें।
कल आ सकता है फैसला चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार, 2 दिसंबर को अपना अहम फैसला सुना सकता है। इसी को लेकर पूरे शहर, खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं। फैसले से पहले जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी संयुक्त बैठकों के माध्यम से रणनीति तैयार कर चुके हैं। संवेदनशील माने जाने वाले इस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
करीब 30 हेक्टेयर रेलवे भूमि पर बने अतिक्रमण को लेकर वर्ष 2022 में नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। वर्ष 2023 में हाईकोर्ट ने भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। आदेश का पालन कराने के दौरान विरोध बढ़ गया, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और तब से सुनवाई जारी थी। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बड़ा निर्णय दे सकती है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


