Uttarakhand Crime: युवक की गला रेतकर हत्या ,इलाके में हड़कंप

पुलिस टीम पहुंची मौके पर , घटना की जांच में जुटी
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से आज सुबह-सुबह सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां रुड़की के पथरी गांव निवासी एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई आरोपी शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक मंगलवार की सुबह रुड़की के पथराई गांव निवासी युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई आरोपी युवक के शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल पर युवक की बाइक मिली है मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर निवासी झक्कड़ थाना पथरी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है युवक पंजाब जाने के लिए निकला था उसके साथ दो युवक और थे फिलहाल पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। इधर पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है वही घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें