Crime News: शूटिंग के नाम पर लड़की को बुलाया और बना दिया अश्लील वीडियो

- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू
बरेली/हल्द्वानी। काठगोदाम निवासी कक्षा ग्यारहवीं की नाबालिग छात्रा को यूपी के बरेली निवासी एक युवक ने शॉर्ट फिल्म बनाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने उसे शूटिंग के बहाने बरेली बुलाया। इसके बाद उसकी अश्लील फिल्म बना ली। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने मेकअप रूम में उसके साथ छेड़छाड़ भी की। आरोपी की हरकतों से पीड़िता डर गई।
वह किसी तरह उसके चुंगल से बचकर निकली। अपने परिवार को सूचना दी। पीड़ित छात्रा उत्तराखंड की रहने वाली है। वह मॉडलिंग भी करती है। आरोपी युवक बरेली के फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज होने के बाद बाल कल्याण समिति के पास पहुंच गया है। जिसने छात्रा को कानूनी सहायता दी है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक नैनीताल जिले के काठगोदाम की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसकी उम्र 17 साल है। वह 11वीं की छात्रा है। वह मॉडलिंग भी कर लेती है। इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक भी है। छात्रा की रील देखकर फतेहगंज पूर्वी निवासी इमरान नाम के युवक ने उससे फोन पर संपर्क किया। आरोपी ने खुद को प्रोड्यूसर बताया।
छात्रा को शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के बहाने फरीदपुर बुलाया। आरोप है कि युवक ने फिल्म की शूटिंग के बहाने प्रेम संबंधों का सीन बताकर छात्रा से अश्लील सीन कराए गए।
शूटिंग करके जब वह मेकअप रूम में कपड़े चेंज करने पहुंची तो इमरान वहां भी आ गया और उससे गलत हरकत करने लगा। छात्रा की मां ने इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद इमरान शूटिंग के लिए बनाया गया सेट समेटकर भाग गया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें