Uttarakhand Crime: यहां सिपाही की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास

Udham Singh Nagar Crime News: गदरपुर में तैनात सेना के एक सिपाही की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक साई बिहार कालोनी निवासी आनंद पाल के घर में सिपाही का परिवार दो माह से किराए में रहता था। 15 जनवरी को आनंद पाल का परिवार रिश्तेदारी में गए हुए थे। आनंद पाल घर पर अकेला था। सिपाही सुबह ड्यूटी में चला गया। दोपहर जवान की पत्नी छत में परिजनों से वीडियो कॉल में बातचीत कर रही थी। तभी आनंद पाल ने मौका देख महिला को खीच लिया।
उसकी चीख पुकार सुन कर वीडियो कॉल में बात कर रहे परिजनों ने जवान को मामले की सूचना दी। जब तक जवान घर पहुंचा तब तक आरोपी उसकी पत्नी को कमरे में ले जा कर जबरदस्ती कर रहा था। इस दौरान महिला ने दांत से आरोपी की नाक काट ली। जिसके बाद सिपाही द्वारा आरोपी मकान मालिक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का इलाज करा कर गिरफ्तार कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें