Uttarakhand Crime: नाबालिग से रेप मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
- बहला फुसलाकर ले गए थे नाबालिग को ,घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस
पिथौरागढ़। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले और दुष्कर्म करने के आरोप में चार लोगों को जाजरदेवल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना शिवरात्रि के दिन 1 मार्च की बताई जाती है जहां 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया।
पुलिस के अनुसार 14 साल की नाबालिग लड़की के परिजनों ने जाजरदेवल थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
परिजनों का कहना था कि वह लड़की घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी लेकिन वह घर नहीं लौटी पुलिस तभी से लड़की की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद छठे दिन पुलिस को लड़की के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने रावल गांव क्षेत्र से लड़की को बरामद किया पुलिस ने लड़की को कोर्ट में पेश किया जहां उसके बयान दर्ज किया लड़की ने कोर्ट ने बताया कि 4 लड़के उसे बहला-फुसलाकर रावल गांव ले गए थे जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों संजय कुमार और संजू,नीरज कुमार, प्रकाश राम, किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चालान कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें