Crime : महिला का अश्लील वीडियो बनाकर कई बार किया दुष्कर्म , केस दर्ज

Crime: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर कई बार किया दुष्कर्म ,केस दर्ज
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विधवा महिला की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक महिला मुजफ्फरनगर की रहने वाली है यहां हरिद्वार सिडकुल में एक फैक्ट्री में कार्य करती है महिला के पति का कुछ साल पहले निधन हो गया था जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और महिला 2017 में हरिद्वार आ गई और सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्य करने लगी। इसी दौरान महिला की जान पहचान अपने सहकर्मी अंकित के साथ हो गई और वह उसके कमरे पर आने जाने लगा इसी बीच उसने एक दिन अपने मोबाइल से कपड़े बदलते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक अंकित ने उससे 25 हजार रुपये भी ऐठ लिए। आरोपी की ज्यादती से तंग आकर महिला पुलिस के पास भी लेकिन कार्रवाई ना होने पर कोर्ट की शरण में।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस में आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें