Uttarakhand News: नहाते समय नदी में डूबा बेटा , बचाने के लिए पिता ने लगाई छलांग.. video

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर लापता पिता -पुत्र की तलाश में राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है।
देहरादून। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां गंगा नदी में नहाते समय 23 वर्षीय युवक डूब गया। उसे बचाने के लिए उसके पिता ने नदी में छलांग लगा दी और दोनों लापता हो गए। पिता- पुत्र के नदी में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि शिवपुरी से आगे गूलर के पास 02 लोग गंगा नदी में डूब गए है।
उक्त सूचना मिलते ही SI हेमंत डुंगरियाल हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त व्यक्ति संजय थापा, उम्र 52 वर्ष जोकि आर्मी से रिटायर है, अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे, रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा, उम्र 23 अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी जिसके उपरांत दोनों ही नदी में डूब गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये लोग सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें