Uttarakhand news: उत्तराखंड में यहां बड़ा हादसा , गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो ..तीन लोगों की मौत 10 घायल
पुलिस – एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टिहरी जिले के तहसील गजा के दुवाकोटी के पास दर्दनाक हादसा
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रविवार को तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। हादसे में 03 मृतक और 10 घायल हैं। सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाल।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। हादसे में तीन मृतक और 10 घायल हैं। शवों को खाई से निकालने में पुलिस टीम सहित स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। घायलों को गजा स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो
टाटा सूमो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे गजा से चम्बा जा रही टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दुआकोटी गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। वाहन के गिरते ही स्थानीय लोग खाई में उतरे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया।
हादसे में धर्मवीर असवाल 45 पुत्र कर्म सिंह असवाल निवासी कठुड़ टिहरी, कुमारी रितिका 22 निवासी फलसारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन दुर्घटना में घायल जगवीर सिंह रावत पुत्र रतन सिंह रावत, उम्र 40 निवासी ग्राम थांयूल, पोखरी तहसील गजा की अस्पताल में मौत हो गई।
जबकि विकास पांडे 35 निवासी मटियाली, साक्षी 19 निवासी पाली, कलापति 60 निवासी उत्तरकाशी, विरेंद्र 52 निवासी फलसारी, सृष्टि 11 पुत्री अनिल, पूजा 22 पुत्री खुशीराम निवासी पाली, अंश 8 पुत्र अनिल, गौतम 19 पुत्र सुभाष निवासी उत्तरकाशी, दीपा देवी 65 पुत्र कुंदन लाल निवासी पलोगी, प्रकाशी 35 पुत्री अनिल निवासी खांड और अदिति डेढ़ साल पुत्री विकास पांडे निवासी मठियाली घायल हो गए।
घायलों को पीएचसी गजा में प्राथमिक उपचार दिया गया है। जहां से पांच गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। Uttarakhand Accident News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें