Uttarakhand news: चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 51 पेटी शराब पकड़ी ,दो तस्कर गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष- शांतिपूर्ण करवाने को लेकर लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर।
देहरादून। लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर है पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 51 पेटी शराब पकड़ ली। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शराब माफिया बताए जा रहे हैं, जिन्होंने विभिन्न ठेकों से शराब एकत्रित की थी। रात को शराब अलग-अलग क्षेत्रों में बांटी जानी थी। शराब मंगवाने में एक बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में नशा व मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध रूप से धन लाने-ले जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को राजपुर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अंसल ग्रीन वैली में एक खाली प्लाट के पास से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 51 पेटी शराब बरामद की।
पुलिस ने मौके पर शराब माफिया पवन राघव निवासी बापू नगर, विवेक विहार और दयानंद शर्मा निवासी बापू नगर विवेक विहार, थाना राजपुर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों वाहनों को सीज कर दिया। आरोपितों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें