Uttarakhand news : भारी बर्फबारी के बीच यहां फंसे 16 पर्यटक , SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू video

बर्फबारी में फंसे सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया
रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत चोपता में भारी बर्फबारी के कारण ऊखीमठ -चोपता- गोपेश्वर मंडल राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है जिसके कारण 15 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं , साथ ही राजमार्ग पर एक विशालकाय पेड़ भी गिर गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके के लिए रवाना हुई। इसके बाद बर्फबारी के कारण फंसे पर्यटकों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
बर्फबारी होने से फंस गए थे पर्यटक
सैलानियों ने बताया कि वह सभी चोपता मार्ग पर घूमने गये थे और रिसॉर्ट में रुके थे, तभी अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फबारी होने लगी जिससे वो सभी सभी फंस गए। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने सभी पर्यटकों तक पहुंच बनाई व सभी को सुरक्षित बर्फ वाले क्षेत्र से बाहर निकालाा और मार्ग में गिरे पेड़ को रेस्क्यू उपकरण की मदद से काटकर मार्ग को सुचारु किया। टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बर्फबारी के कारण फंसे 15 से अधिक पर्यटकों का रेस्क्यू करके सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
साथ ही राजमार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें