Uttarakhand: फेसबुक पर प्यार फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
- पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की शुरू
पिथौरागढ़। बेरीनाग क्षेत्र की निवासी युवती ने थाने में तहरीर दी है कि पंजाब के रहने वाले एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया और फिर शादी से मुकर कर भाग गया पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बेरीनाग क्षेत्र की युवती ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पंजाब निवासी फौजी गुरपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ग्राम बस्ती पोस्ट चनौली, तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर के साथ वर्ष 2019 में फेसबुक के माध्यम से उनकी दोस्ती हुई। गुरपाल ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर उन्हें अपने झांसे में लिया। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
जिसके बाद उसने युवती से शादी करने का वादा भी किया था और जब युवती शादी के लिए पंजाब गई तो लड़के ने उसे होटल में रुकवाया उसके साथ दुराचार किया मगर शादी की बात आते ही वह मुकर गया। तथा युवती ने साथ में यह भी कहा कि युवक ने उसे बेरीनाग में घर बनाने की बात कही थी लेकिन अब उसके साथ दुराचार करने के बाद उसे डरा धमका कर वह फरार हो गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पीएस नेगी ने जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ धारा 366 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा इस मामले की जांच महिला एसआई को सौंप दी गई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर लिया है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें