Uttarakhand: बस और ट्रक की भिड़ंत में 20 लोग जख्मी , सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल

मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के बेहतर उपचार के दिए निर्देश
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है । खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे में निजी संस्थान की बस व सीमेंट से भरे ट्रक के मध्य दुर्घटना का मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में निजी संस्थान के छात्र छात्राओं सहित कुल बीस लोग घायल हो गए।जिन्हे प्रशासन के माध्यम से 108 की मदद से खटीमा के नागरिक अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना के उपरांत घायल बच्चो के परिजनों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है।
सड़क दुर्घटना के बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बी पी सिंह ने बताया की बिगराबाग बाईपास पर एक सीमेंट से भरे ट्रक व बस के मध्य हुई। जिसमे कुल बीस घायल अस्पताल लाए गए है। फिलहाल अस्पताल के चिकित्सक टीम द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। भर्ती सभी घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
रविवार की सुबह खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे में बस व ट्रक की हुई दुर्घटना में घायल हुए लोगो का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंच कर हाल जाना।
इसके साथ ही चिकित्सा अधीक्षक से सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जाना घायलों का हाल
दुर्घटना में निजी संस्थान के घायल हुए लगभग 20 छात्र छात्राओं से सीएम धामी एक एक कर अस्पताल वार्ड में पहुंच मिले। वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने की की बात कह उन्हें ढाढस बंधाया। सीएम धामी ने सभी घायलों के स्वास्थ्य व इलाज के विषय में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी पी सिंह से जहां जानकारी ली। वहीं सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।
इसके उपरांत सीएम नागरिक अस्पताल खटीमा से रवाना हो गए। वहीं हम आपको बता दें की सीएम धामी बीती शाम जहां अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे थे वही रात्रि विश्राम अपने निज आवास नगरा तराई में करने के उपरांत रविवार को सुबह खटीमा नगर में बीजेपी प्रत्यासी के समर्थन में हुए रोड शो में प्रतिभाग किया। इसके उपरांत सीएम ने चटिया फार्म इलाके में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रतिभाग किया।
वहीं इस दौरान जब सीएम धामी को बस दुर्घटना में दर्जनों लोगो के घायल होने की सूचना मिली तो सीएम कार्यक्रम स्थल से सीधे नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचे। जहां पर सीएम धामी ने घायलों से मिल उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान सीएम के साथ स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें