Covid-19:- आम जनता में जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार टीम का गठन
बागेश्वर 02 जून, 2020 । जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद अंतर्गत प्रमुख मोटर मार्गो के बाजारों, चौराहों, प्रमुख मार्गो व ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण कोविंड-19 की रोकथाम के संबंध में जागरूक कियें जाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार टीम का गठन किया गया हैं, जिसमें राजीव जोशी प्रवक्ता/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर को टीम लीडर तथा कैलाश प्रकाश चन्दोला प्रवक्ता/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर व डॉ0 हरीश दफौटी स0अ0/रा0र्इ0का0 सलानी बागेश्वर को सदस्य का दायित्व दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार टीम प्रमुख मार्गो के बाजारों, चौराहों, प्रमुख मार्गो व ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण कोविंड-19 की रोक-थाम के संबंध में जागरूक कियें जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए टीम लीडर दैनिक सूचना आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर की ई-मेल deoc.bag@gmail.com पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जनता को प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोविंड-19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के संबंध में जागरूक करेंगे। प्रचार-प्रसार टीम को यदि कहीं आवश्यकता पडती हैं तो संबंधित चिकित्सको से संपर्क कर सहायता उपलब्ध करानी होगी।
प्रचार-प्रसार टीम को प्रतिदिन कितने गांव में प्रचार-प्रसार करते हुए कितने लोंगो से संपर्क किया गया संबंधित सूचना निर्धारित प्रारूप पर मुख्य कृषि अधिकारी, बागेश्वर को प्रतिदिन अपरान्हन 02.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस टीम को प्रचार-प्रसार हेतु 01 वाहन की व्यवस्था सहायक संभागीय अधिकारी बागेश्वर द्वारा की जायेगी तथा जिला पूर्ति अधिकारी बागेश्वर निर्धारित वाहन में र्इधन की व्यवस्था करायेंगे। प्रचार-प्रसार टीम जनता के बीच जाकर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने हेतु भी जनता को जागरूक करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें