Uttarakhand news: उत्तराखंड का एक और लाल मातृभूमि की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त
लेह लद्दाख में तैनात थे जवान संजय सिंह
ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से वीरगति को हुए प्राप्त
Phori Garhwal News: उत्तराखंड का एक और जवान मातृभूमि की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। पौड़ी गढ़वाल जिले का जवान लेह लद्दाख में तैनात था बताया जा रहा है ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से जवान वीर गति को प्राप्त हुआ है। जवान के निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव पहुंचेगा। सैनिक के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि शुक्रवार को अलकनंदा नदी तट पर आईटीआई श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर होगी। मिली जानकारी के अनुसार, विकास खंड खिर्सू के कुसली गांव निवासी संजय सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत बीते 13 साल से भारतीय सेना का अभिन्न अंग था। जवान संजय रावत के निधन से उसकी 5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।
संजय के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना से संदेश आया कि संजय को बीते तीन अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था। बताया कि वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यह खबर सुनते ही परिवार के साथ ही कुसली गांव में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट आया है। उन्होंने बताया कि जवान संजय रावत की एक पांच साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है। जबकि, पत्नी मोनिका रावत गृहणी हैं। उसके पिता राजेंद्र सिंह सेना में लांस नायक के पद पर रिटायर हुए हैं। वहीं, छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भी भारतीय सेना का हिस्सा है। जबकि, चाचा श्रवण सिंह और मोहन सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं. जबकि, वो यानी सोहन सिंह रावत किसान हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें