उत्तराखंड- नर्स को प्यार के जाल में फंसाकर एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म , लव जिहाद का आरोप

- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की शुरू
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। पीड़ित युवती पेशे से नर्स है और करीब पिछले चार सालों से युवक के सम्पर्क में है। अलग-अलग समुदाय का मामला होने पर हिन्दू संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए और लवजिहाद का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता के मुताबिक अम्बाला स्थित एक निजी अस्पताल में उसकी मुलाकात एम्बुलेंस चालक युवक से हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली पहुंची एक युवती ने बताया कि करीब चार साल पहले वो अंबाला के एक नर्सिंग होम में कार्य करती थी ,उस दौरान रुड़की निवासी एक एम्बुलेंस चालक मरीज को लेकर आया , ऐसे में उसकी एम्बुलेंस चालक से जान पहचान हो गई।
चालक वारिस खान ने अपना नाम बंटी बताया और उससे उसकी बातचीत शुरू हो गई. नर्स का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए. करीब एक साल पहले युवक ने उससे कहा कि दोनों मिलकर देहरादून में एक क्लीनिक खोलेंगे, इसके लिए वो कुछ पैसा लेकर आएं, जिसके बाद नर्स करीब 6 लाख 30 हजार रुपए लेकर देहरादून आ गई. वहां कुछ दिन रहने के बाद युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है. युवती के अनुसार युवक ने खुद को उसके धर्म का ही बताया था, लेकिन वो दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है।
जब नर्स को युवक की सच्चाई पता चली तो उसने उससे मिलना बंद कर दिया. आरोप है कि इसके बाद युवक अश्लील एमएमएस दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा. युवती के अनुसार वो फिलहाल रुड़की के एक नर्सिंग होम में नौकरी कर रही है. सोमवार रात युवक नर्सिंग होम में आया और उसने उससे मारपीट की. साथ ही उसे अपहरण का प्रयास करते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की।
वहीं, मामला लव जिहाद का बताते हुए हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गंगनहर कोतवाली पहुंचे हैं. उन्होंने युवक पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें