Uttarakhand news : उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन , सीएम धामी रहे मौजूद

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ,हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ,सांसद तीर्थ सिंह रावत और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ,सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यहां गौरतलब है की राज्यसभा सांसद के तौर पर अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म होने के बाद चुनाव के तहत भाजपा ने उत्तराखंड राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर महेंद्र भट्ट का नाम घोषित किया था।

इसी कड़ी में राज्यसभा सीट के लिए मतदान आने वाली 27 फरवरी को होगा। 15 फरवरी तक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन होगा। 16 फरवरी को स्क्रूटनी होगी। 20 फरवरी को नाम वापसी का अवसर मिलेगा। 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक विधानसभा में मतदान होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें