Corona Update: रहें सावधान ,बेकाबू हो रहा कोरोना , पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
Uttarakhand Corona Health Bulletin–
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है , आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 1560 नये मामले सामने आए है।
राज्य में आज कोरोना के कुल 1560 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 349472 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 270 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 332173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1560 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 537 ,हरिद्वार से 303 , नैनीताल जिले से 404, उधमसिंह नगर से 25 , पौडी से 24, टिहरी से 28, चंपावत से 46, पिथौरागढ़ से 82, अल्मोड़ा 52, बागेश्वर से 13, चमोली से 08 , रुद्रप्रयाग से 06, उत्तरकाशी से 20 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 349472 मरीजों में से 332173 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6622 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7423 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 3254 है। इधर रिकवरी रेट 95.05 प्रतिशत पहुंच गया है।

- इसे भी पढ़ें–
- देश में पिछले 24 घंटे में आए 141,986 नए मामले , 285 की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 141,986 नए मामले सामने आए हैं, 285 लोगों की जान गई है जबकि 40,895 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 353,68,372 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 483463 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 344,12,740 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का आंकड़ा 3071 पहुंच चुका है।
इसे भी पढ़ें —-



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें