Uttarakhand Corona Update: संक्रमण में कुछ राहत , मौत का आंकड़ा चिंताजनक- पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
- Uttarakhand Corona Health Bulletin–29-01-2022
देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 2490 नये मामले सामने आए है। वही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।

शनिवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 2490 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 2320 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी की बात करें तो 08.87 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।
जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 1005 ,हरिद्वार से 241 , नैनीताल जिले से 222, उधमसिंह नगर से 108 , पौडी से 125, टिहरी से 79 , चंपावत से 20, पिथौरागढ़ से 134, अल्मोड़ा 127, बागेश्वर से 93, चमोली से 118 , रुद्रप्रयाग से 186, उत्तरकाशी से 32 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 72917 मरीजों में से 39632 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 2489 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,113 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 31221 है। इधर रिकवरी रेट 54.35 प्रतिशत पहुंच गया है।

- इसे भी पढ़ें—-
देश में पिछले 24 घंटे में आए 235 ,532 नए मामले , 871 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 235,532 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 28 जनवरी 2022 को 251,209 मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की जान गई है जबकि 335,939 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 13.39 फीसदी पर पहुंच गई है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 493,198 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,83,60,710 मरीज ठीक हो चुके हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें