Uttarakhand Corona Update: आज 05 मरीजों की मौत , इतने आए मामले , पढ़िए अपने जनपद का हाल
Uttarakhand Corona Health Bulletin–09-02-2022
देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 713 नये मामले सामने आए है। वही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।
बुधवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 713 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 2155 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।
वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 03.01 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।
जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 227 ,हरिद्वार से 107 , नैनीताल जिले से 62, उधमसिंह नगर से 43, पौडी से 39, टिहरी से 19, चंपावत से 13, पिथौरागढ़ से 18, अल्मोड़ा 35, बागेश्वर से 14, चमोली से 29, रुद्रप्रयाग से 48, उत्तरकाशी से 14 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 86561 मरीजों में से 75391 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3022 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 215 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 8235 है। इधर रिकवरी रेट 87.10 प्रतिशत पहुंच गया है।
- इसे भी पढ़ें—-
देश में पिछले 24 घंटे में आए 71,365 नए मामले , 1217 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। आज यानी 09 फरवरी 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 71,365 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 08 फरवरी 2022 को 67,597 मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटे में 1,217 लोगों की जान गई है जबकि 172,211 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। गौरतलब है कि इनमें से 824 मौतें पिछले दिनों हुई थी। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 4.54 फीसदी पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि अब तक देश में 74.46 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 15,71,726 टेस्ट किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें