Corona update: उत्तराखंड में आज फिर टूटा रिकॉर्ड, पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
:उत्तराखंड में आज मिले 1334 नए कोरोना संक्रमित!
: 110146 पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–07
:–रिकवरी रेट -89.42%
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले 1 सप्ताह से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1334 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 110146 पहुंच गया है।
इधर आज 605 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 98492 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1334 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 554 ,हरिद्वार से 408 , नैनीताल जिले से 114, उधमसिंह नगर से 89 ,पौडी से 49, टिहरी से 56, चंपावत से 07, पिथौरागढ़ से 03, अल्मोड़ा 07, बागेश्वर से 03, चमोली से 07 , रुद्रप्रयाग से 09 ,उत्तरकाशी से 07 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 07 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 605 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 110146 मरीजों में से 98042 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2041 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,17607 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 7846 है।

इसे भी पढ़ें
प्रदेश के पर्यटन सचिव भी कोरोना की चपेट में
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अपना सैंपल जांच के लिए भिजवाया था। आज उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वे आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं हो रही है।
इसे भी पढ़ें
नैनीताल जनपद में भी तेजी से बढ़ रहे कोविड मरीज
हल्द्वानी: कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। जिस क्रम में नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के चार कर्मचारी व तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात है कि अभी तक किसी भी छात्र छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नही हुई। कोरोना संक्रमित शिक्षकों व कर्मचारियों को कोविड सेंटर भेज दिया गया है। इधर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अग्रिम आदेशों तक नवोदय विद्यालय में समस्त गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के साथ ही बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है तथा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। तथा विद्यालय परिसर के आसपास के लोगों को मुख्यधारा से पृथक कर दिया गया है
नैनीताल जनपद में 18 कंटेन्मेंट जोन
हल्द्वानी में 14, नैनीताल में दो, रामनगर में एक और लालकुआं में एक यानी कुल 18 कंटेनमेंट जोन के बनाए गए हैं। जहां पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें