Uttarakhand Corona Health Bulletin: पढ़िए जिलेवार ताजे आंकड़े
- राज्य में आज मिले 09 नए कोरोना संक्रमित!
- स्वस्थ हुए:-10
- मृत्यु:-0

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ कम हो रहा है लेकिन सावधानी अभी भी जरूरी है।
राज्य में आज कोरोना के 09 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 343869 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 09 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 02 ,हरिद्वार से 0 , नैनीताल जिले से 01 , उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 02 , टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 02 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 01, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 343869 मरीजों में से 330173 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6150 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7400 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 146 है। इधर रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें




दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब