Uttarakhand (हादसा): यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक , चालक की मौत -क्लीनर घायल

- पुलिस एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक का शव खाई से बाहर निकाला तथा घायल को पहुंचाया अस्पताल
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद अंतर्गत देवप्रयाग से दुखद खबर सामने आई है यहां देवप्रयाग के तोताघाटी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा । इस हादसे में जहां ट्रक के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए वाहन में फंसे दूसरे व्यक्ति को किसी तरीके से घाटी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शुक्रवार की सुबह थाना देवप्रयाग अंतर्गत तोताघाटी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला तथा घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था। रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान चंद्रमोहन पुत्र प्रेम लाल उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर के रूप में हुई है। जबकि क्लीनर सुनील सिंह निवासी चंबा टिहरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें