उत्तराखंड- मौसम का तत्कालिक बुलेटिन जारी , इन जिलों में गर्जन के साथ बरसात की संभावना

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए मौसम का तत्कालिक अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी द्वारा जारी तीन घंटे के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों और गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी , चमोली जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा की संभावना है।

इधर राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इस बीच, रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में क्रमश: 30.8 डिग्री सेल्सियस और 16.2 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 31.6 डिग्री सेल्सियस और 13.2 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 19.4 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस और 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। और नई टिहरी में क्रमश: 9.8 डिग्री सेल्सियस। रविवार को इन शहरों में सामान्य से कम दर्ज किए गए अधिकतम और न्यूनतम तापमान में देहरादून में क्रमश: तीन और दो, पंतनगर में पांच और चार, मुक्तेश्वर में चार और दो और नई टिहरी में क्रमश: छह और तीन दर्ज किया गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में उखीमठ में 3.5 मिलीमीटर, डूंडा में 1.5 मिलीमीटर, कर्णप्रयाग में एक मिलीमीटर और उत्तरकाशी, घाट और तपोवन में 0.5-0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें