हल्द्वानी: सड़क खुदाई और अधूरे निर्माण कार्य पर आयुक्त ने जताई नाराजगी ,लगाई फटकार -दिए कड़े निर्देश
Haldwani News- आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को उत्तराखण्ड अर्बन सेक्टर डेवलेपमेंट एजेन्सी (यू.यू.एस.डी.ए) के द्वारा हल्द्वानी नगर सीवर, पेयजल के लिए जो सड़कें खोदी गई हैं ,उन्हें समयसीमा के भीतर पूर्ण नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जताई, उन्होंने मौके पर कहा कि कार्य पूर्ण नही होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
आयुक्त ने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये जिन मार्गां पर सड़क की खुदाई का कार्य किया जा रहा है उक्त मार्ग को तत्काल पुनः स्थापित (रिस्टोर) किया जाए। मौके पर जिन मार्गां पर कार्य हो रहा था साइनेज बोर्ड नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुये कहा कि भविष्य में जहां भी कार्य होगा वहां पर बोर्ड लगाया जाए उसमें कार्य कम प्रारम्भ हुआ, कार्य कब समाप्त होगा तथा सम्बन्धित अधिकारी का मोबाइल नम्बर अवश्य हो जिससे कि आम आदमी को समस्या होने पर अवगत करा सकता है।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा जो घोर लापरवाही की गई है उसके विरूद्व नियमानुसार पेनाल्टी लगाई जाए।
आयुक्त ने कहा कि काफी बार चेतावनी देने के पश्चात भी कार्यवाही नहीं होने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगते हुये कहा कि भविष्य में जो भी बैठकें होंगी वह कार्यालय में नही होंगी जिन क्षेत्रों में कार्य चल रहा है उसी स्थान पर होगी।
निरीक्षण के दौरान पार्षद एवं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में जो सड़क खोदी गई हैं, लगभग 6 माह से खोदी है जिस पर कोई कार्य नहीं हुआ है। आयुक्त ने मौके पर एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित कार्यां की निगरानी की जाए।
आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अमरावती मुख्य मार्ग पर जो भी सड़क के किनारे ठेले लगाये जाते हैं उन्हें तत्काल मार्ग से हटाया जाए ताकि ठेले मार्ग पर लगने से आवागमन हेतु आम आदमी को परेशानी होती है साथ ही दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों पर सडक खोदी गई थी मौके पर कोई भी मजदूर कार्य करता नही मिला जिस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
वर्तमान मेंं हल्द्वानी शहर में सीवरेज एवं पेयजल एवं सडक मार्ग बनाने हेतु यू.यू.एस.डी.ए द्वारा तिरूपति एजेन्सी को कान्ट्रेक्ट दिया गया है तिरूपति एजेन्सी द्वारा अन्य 22 कान्ट्रेक्टरों को ठेका दिया हुआ है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्हें हर सम्भव मदद दिलायी जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल कुलदीप सिंह, एसपी सिटी मनोज कतियाल, पार्षद चंदन मेहता, विनोद दानी के साथ ही स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


