CM Dhami: दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर सीएम धामी, मॉर्निंग वॉक पर साबरमती रिवर फ्रंट का किया भ्रमण

देहरादून । दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रातः काल मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार एवं अनुभव को सुना और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य गुजरात प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। यह फ्रंट इकोलॉजी और इकॉनमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री का अहमदाबाद में हुआ भव्य स्वागत
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। यहां पर उत्तराखंड के प्रवासियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री आज बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट के लिए आयोजित रोड शो में प्रतिभाग करेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मंगलवार देर सायं कर्णावती (अहमदाबाद) एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड के गुजरात में रह रहे प्रवासी भाइयों और बहनों ने अपनी संस्कृति का भव्य प्रदर्शन कर पूरे उत्साह व उमंग के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें