उत्तराखंड- देवभूमि से दिल्ली जाते समय पीएम मोदी को सीएम धामी ने भेंट किया यह खास तोहफा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौट गए प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का केदारनाथ का यह आठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा था।
पीएम मोदी शुक्रवार सुबह उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार सुबह वह दिल्ली लौट गए, लेकिन दिल्ली लौटने के साथ ही वह उत्तराखंड की सबसे खास दो चीजें साथ लेकर गए। जोकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें भेंट की। अल्मोड़ा की बाल मिठाई और ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को भेंट की। अल्मोड़ा की बाल मिठाई का जिक्र तो पीएम मोदी कई बार कर चुके हैं।

उत्तराखंड की इन दोनों ही चीजों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का लगाव देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उत्तराखंड से लौटते हुए आज सुबह अल्मोड़ा की बाल मिठाई और ब्रह्मकमल टोपी भेंट की।
- 3400 करोड़ दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सीमा पर स्थित उत्तराखण्ड के माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में 3400 करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं – माणा से माणा पास (एनएच – 07) और जोशीमठ से मलारी (एनएच107बी) शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें