चंपावत- मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

चंपावत। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शनिवार को चंपावत जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का सपत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रदेश व जनपद की सुख शांति समृद्धि और विकास के लिए ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वासपात्र, ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी इं0 केदार सिंह बृजवाल को कैंप प्रभारी/नोडल अधिकारी बनाया गया व मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय चंपावत की जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही *उन्होंने कहा कि चम्पावत के लोगों को समस्या के समाधान के लिए देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी एवं अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सलामी दी।
कैम्प कार्यालय में अन्य कार्मिकों की भी तैनाती की गई है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, दीपक कुमार,पंकज सिंह मेहरा, विनीता चंद, शशांक पांडे,गिरीश सिंह,राजकुमार को नियुक्त किया है।
शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा दीप चंद्र पाठक,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा प्रभारी कैम्प कार्यालय केदार सिंह बृजवाल समेत अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी के द्वारा मुख्यमंत्री को फूल व पौध वितरित कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें