रुद्रप्रयाग: सुदूरवर्ती भौंर क्षेत्र के विद्यालय को मुख्यमंत्री की सौगात, जर्जर भवन की होगी मरम्मत, मिली धनराशि
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन की त्वरित कार्रवाई, विभाग से प्रस्ताव ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंर के लिए 14 लाख की धनराशि की जारी
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि, भौंर विद्यालय भवन व किचन मरम्मत कार्य शीघ्र होगा शुरू
Rudraprayag News- मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के सुदूरवर्ती क्षेत्र भौंर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंर के जर्जर एवं क्षीर्ण भवन तथा किचन की मरम्मत का मामला संज्ञान में लाया गया था। स्थानीय लोगों ने विद्यालय की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए बच्चों की सुरक्षा एवं शैक्षणिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए तत्काल मरम्मत हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर विद्यालय की जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया तथा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा शिक्षा विभाग को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
शिक्षा विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंर के भवन एवं किचन की मरम्मत हेतु 14 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। प्रस्ताव प्राप्त होते ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, सुविधा एवं भविष्य को प्राथमिकता देते हुए बिना विलंब किए संबंधित विभाग को 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर उपलब्ध करा दी है।
इस त्वरित निर्णय से विद्यालय भवन एवं किचन की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे बच्चों को सुरक्षित एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा। जिलाधिकारी की इस संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों में प्रसन्नता का माहौल है।
क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि शासन-प्रशासन की यह तत्परता सुदूरवर्ती क्षेत्रों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


