देहरादून: मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला किए जाने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को सचिवालय में विधायक उमेश शर्मा काऊ, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल और पार्षदगणों ने भेंट कर मियांवाला का नाम जनभावनाओं के अनुरूप रामजीवाला किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

संत महात्माओं ने भी जताया मुख्यमंत्री का आभार
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश के 17 जगहों के नाम बदले हैं। सरकार के इस फैसले की तमाम संत महात्माओं द्वारा भी सराहना की जा रही है इसी क्रम में जय मां पीतांबरी की साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने धामी सरकार के इस फैसले का तहे दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिया गया यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को संपूर्ण ब्रह्मांड में देवभूमि के नाम से जाना जाता है इसलिए यहां के नाम भी इसी के अनुरूप होने चाहिए। सत्य साधक ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गया फैसला ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है।
बता दें कि उत्तराखंड के 4 जिलों में 17 जगहों के नाम बदले गए हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन जगहों के नए नामकरण जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है।
इन चार जिलों के लिए फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न जगहों के नाम बदलने की घोषणा की है।
हरिद्वार जिले के इन जगहों के बदले नाम
सरकार की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर होगा। वहीं गाजीवाली का नाम आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर रखा गया है।
देहरादून जिले के इन जगहों के नाम में बदलाव
वहीं देहरादून जिले के देहरादून नगर निगम ब्लॉक के मियांवाला का नाम रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला का नाम केसरी नगर, विकासनगर के ही चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर रखा गया है।
नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले की इन जगहों को नई पहचान
नैनीताल जिले के नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग, पनचक्की से आईआईटी मार्ग का नाम गुरु गोलवरकर मार्ग रखा गया है। आगे उधम सिंह नगर जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदल कर कौशल्या पुरी कर दिया गया है



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें