चंपावत- सुराज दिवस पर जिले के 47 गांवों में चौपाल आयोजित

चंपावत। उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में रविवार को सुराज दिवस के उपलक्ष में जिले के विभिन्न कुल 47 गांवों में ग्रामीण चौपालों का आयोजन किया गया। चौपालों में चयनित ग्राम की समस्याओं अवस्थापना सुविधा, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण, स्वच्छता आदि विभिन्न विषयों पर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनने के साथ ही गांव के विकास हेतु उनसे सुझाव भी लिए गए इसके साथ ही चौपाल में गांव के विकास के संबंध में विभिन्न प्रकार की चर्चा भी ग्रामीणों के साथ की गई। इस दौरान सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। चौपाल के आयोजन हेतु सभी गांवों हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई थी।
विकासखंड चंपावत के अंतर्गत राजस्व ग्राम मंच सल्ली तामली रियासी बमनगांव फुंगरमाफी कठनोली झालाकुड़ी जौल हरिपुर नरसिंह डांडा ककनई नन्दोला नधान बिरगुल छतकोट छीनीगोठ तल्ली देवीपुरा में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुनने के साथ ही गांव के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में आंकड़े एकत्रित किए गए जिन्हें जनपद स्तर से शासन को भेजा जाएगा। इसी प्रकार विकास खंड लोहाघाट अंतर्गत ग्राम डुगरालेटी मटियानी कोलीढेक डेसली मोत्यूराज नाकोट पासम विण्डातिवारी तथा विकास खंड पाटी के ग्राम परेवा, कानाकोट गोशनी मोनकाण्डा सुनडुंगरा बासवस्वाडी कानीकोट व खरही तथा विकास खंड बराकोट के वल्सों मल्ला बापरू छन्दा आगर मऊ बाराकोट काकड़ में चौपालों का आयोजन किया गया।
चौपाल में जिला स्तर से तैनात अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्र में तैनात अधिकारी,कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें