Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया , विराट का शानदार शतक

Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया , विराट ने जड़ा शतक , गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के बाद विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दिला दी। टीम इंडिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने ये लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सउद शकील ने बनाए उन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। ये पाकिस्तान की इस चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार है। इसी के साथ उसका सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन हो गया है। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने मात दी थी।
242 रनों के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया को कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। हालांकि 31 के स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी की यॉर्कर ने रोहित की पारी का अंत कर दिया। वह 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ रोहित ने बतौर ओपनर अपने 9000 रन पूरे किए जिसके लिए उन्होंने 181 पारियां लीं। वह पारियों के हिसाब से सबसे तेज ये मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पहल सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड था। सचिन ने 197 पारियों में ये मुकाम छुआ था
गिल लगातार पांचवीं बार 50 प्लस स्कोर की तरफ जा रहे थे। तभी अबरार अहमद की फिरकी ने उन्हें ये पंजा मारने से रोक दिया। भारतीय उप-कप्तान 52 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन ही बना सके। इसके बाद कोहली ने अपना काम किया और अर्धशतक जमाया। इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने 14,000 रन भी पूरे कर लिए।
गिल के जाने के बाद कोहली ने अपना खेल जारी रखा और उन्हें साथ मिला श्रेयस अय्यर का। अय्यर और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेजारी की। दोनों ने मिलकर 114 रन बनाए। अय्यर 67 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में सफल रहे। अय्यर को खुशदिल ने आउट किया। हार्दिक पांड्या आठ रन ही बना सके।
विराट कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन टीम को जीत के लिए ज्यादा रन भी नहीं चाहिए थे। हालांकि, अक्षर पटेल ने एक-एक रन लेकर कोहली को शतक बनाने का पूरा मौका दिया और विराट ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 111 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे। अक्षर तीन रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, पांड्या ने दो विकेट लिए। राणा, अक्षर और रवींद्र जडेजा के हिस्से एक-एक विकेट आया।
इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। बाबर आजम और इस मैच में फखर जमां की जगह आए इमाम उल हक ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। उन्होंने 41 के कुल स्कोर पर बाबर को आउट किया जो 26 गेंदों पर 23 रन ही बना सके। इमाम की पारी का अंत अक्षर पटेल ने एक शानदार थ्रो से किया। वह 26 गेंदों पर 10 रन ही बना सके
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें