चंपावत- डीएम और एसपी ने किया मां पूर्णागिरि धाम का स्थलीय निरीक्षण ,दिए यह निर्देश
चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा आज मां श्री पूर्णागिरी मंदिर एवं मंदिर स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने आपदा से हुए नुकसान कि भरपाई के लिए सभी स्टीमेट को भेजने को कहा जिससे उस पर सक्रिय कार्रवाई की जा सके। कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को धरातल पर लाया जाए । उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पेयजल आपूर्ति योजना की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा गया कि पूर्णागिरी धाम में पेयजल की आपूर्ति बारहमासी जारी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि शिथिलता एवं लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मंदिर समिति के साथ बैठक कर उन्होंने मंदिर समिति द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंदिर समिति द्वारा पानी कि किल्लत का निदान करने का आग्रह किया गया जिस पर श्री विनीत तोमर ने जल संस्थान के ईई को इस दिशा में अविलंब कार्य करने के निर्देश दिए गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी द्वारा बताया गया कि धर्मशालाओं एवं मार्ग पर लटकते हुए पेड़ों एवं पत्थरों को भी हटाने कि कार्रवाई की जाए। स्टाफ की कमी कि बात कही गई जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कहा गया कि मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आपदा के दौरान आई स्लाइड, क्षतिग्रस्त मार्ग, रैन बसेरों, जल निकासी, सीसीटीवी, टूटी हुई टाइल्स, मार्ग पर की गई शैडो आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मार्ग एवं आस पास होने वाली गंदगी के निस्तारण ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर कर सभी संबंधितों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मार्ग पर प्रत्येक 10 मीटर की दूरी पर कूड़ेदान एंंव कूड़े के उठान की व्यवस्था करने निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसपी देवेन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम पूर्णागिरी हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल युनुस, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल एसके गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडे, अभियंता लोकनिर्माण विभाग विभोर गुप्ता वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें